पत्नी को उसकी मौसी के घर से विदा कराने के लिए गये युवक की गला दबाकर की हत्या, शव बरामद

CHHAPRA : - सारण जिले से इस समय एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां अपनी पत्नी की विदाई कराने गए युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने गड़खा थाना क्षेत्र के अधुपुर गांव से युवक का शव बरामद किया है। मृतक युवक की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के कोठेया गांव विनय मांझी पिता बैगन मांझी के रूप में हुई है। 

घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र अपनी पत्नी की विदाई कराने के लिए पत्नी के मौसी के घर गया हुआ था। जहां गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है। उनके पुत्र की हत्या की सूचना पड़ोसियों के माध्यम से उनको प्राप्त हुई।

शव मिलने की सूचना पर गडखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा एवं मृतक के परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर  पुलिस मामले की जांच में जुट गई

Nsmch