राजधानी में मुहर्रम जुलूस के दौरान भारी बबाल, कई थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा,अशोक राज पथ पर बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रशासन की अपील - भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार

पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित राजा बाजार इलाके में मुहर्रम के जुलूस के दौरान भारी बवाल हो गया है. जुलूस में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने स्थानीय किराना दुकान में लूटपाट और मारपीट की है.
किराना दुकान में लूटपाट और मारपीट के बाद जुलूस के दौरान भगदड़ का माहौल हो गया. कई थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. तो वहीं घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
वहीं तजिया जुलूस में हुए हंगामे के बाद अशोक राज पथ पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं प्रशासन ने अपील की है कि आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें.
रिपोर्ट- अनिल कुमार