कटिहार- राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि राज्य में दस हजार अमीन की जल्द बहाली की जाएगी. बिहार सरकार के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल कुछ समय के लिए कटिहार के दौरे पर थे, इस दौरान बिहार में नौकरी की बहार जैसी स्थिति में उनके विभाग कब तक नौकरियों का पिटारा खोलेंगे..? इस सवाल के जवाब पर बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर दस हजार वैकेंसी राजस्व विभाग की ओर से निकाला जाएगा.
राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने दबाव बनाकर शिक्षक बहाली में दूसरे प्रदेशों के लोगों को नौकरी दिया है और इसमें वह वसूली भी कियें हैं।
के के पाठक अब राजस्व विभाग के कमान संभालने पर के के पाठक से उनके तालमेल के सवाल पर बिहार सरकार के राजस्व मंत्री ने कहा कि फिलहाल तो सब कुछ दिलीप जायसवाल के देखरेख में ही चल रहा है और आगे भी सब कुछ ठीक रहेगा...राजस्व मंत्री ने बताया कि राजस्व विभाग को पूरी तरह से डिजिटल किया जा रहा है. उन्हीनें कहा कि इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा. अगले तीन महीने में लोगों को जमीन से जुड़े किसी कार्य के लिए विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. सारे कार्य घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकते हैं. वहीं उन्होंने अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मंत्रालय ईमानदारी के साथ कार्य करे, इसकी मैंने शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि विभाग में ईमानदार अधिकारियों की जरूरत है.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह