गया में ज्वेलरी दुकान में चोरों ने की सेंधमारी, 40 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ़, जांच में जुटी पुलिस

गया में ज्वेलरी दुकान में चोरों ने की सेंधमारी, 40 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ़, जांच में जुटी पुलिस

GAYA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में इममागंज बाज़ार में थाना से महज 200 मीटर दूर पर पीएनबी बैंक के निकट मोहिनी ज्वेलर्स में देर रात सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने 40 लाख के सोने के जेवर चुरा लिए। 

घटना को लेकर प्रोपराइटर अभय कुमार अग्रवाल ने बताया की देर रात मेरी दुकान के पीछे से दिवार तोड़कर सेंधमारी की गयी है। सेंधमारी कर चोर 40 लाख का आभूषण ले भागे। साथ ही सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए। 

वहीँ आभूषण व्यवसायी अभय अग्रवाल ने बताया के पूर्व में भी अपराधियों द्वारा लेवी को लेकर हमारे ऊपर गोली चलाई गयी थी। स्थानीय लोग अनुमान लगा रहे हैं की अज्ञात चोरों ने चोरी करने का नया हथकंडा अपनाया है। 

उधर पुलिस की ओर से बताया गया की दीवार को तोड़कर चोरी की गयी है। उसके बाद चोर सीसीटीवी कैमेरा के डीवीआर को भी ले गए। इसके बाद चोरी को अंजाम दिया गया। हालाँकि पुलिस घटना की गहन जाँच कर रही है। साथ ही दावा कर रही है की जल्द चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News