बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चोरी के सामान के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गए चोर, जिनको नहीं पता था, उनको भी हो गई खबर, अब जेल में मनाएंगे होली का त्योहार

चोरी के सामान के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गए चोर, जिनको नहीं पता था, उनको भी हो गई खबर, अब जेल में मनाएंगे होली का त्योहार

GAYA : चोरी के बाद सामान के बंटवारे को लेकर हुए लड़ाई चार युवकों के गैंग के बीच आपस में ही झगड़ा  हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ा कि न सिर्फ उनके घर वालों को बल्कि गांव वालों को उनके कारनामों के बारे में जानकारी मिल गई। जिसके बाद अब इन चारों की होली अब जेल में  मनेगी

मामला गया जिले के बाना गांव  से से जुड़ा हुआ है। बताया गया कि गृहस्वामी के घर में नहीं रहने पर दो दिनों तक अपराधी चोरी करते रहे। इसका पता न तो ग्रामीणों को चला और न ही पुलिस को। चोरी की जानकारी तब मिली जब लगातार तीसरे दिन उन्होंने एक और वारदात  को अंजाम देने  की योजना बनाई। इस  दौरान  पहले के चोरी  के सामान को लेकर चारों चोर आपस में ही फूट गए और घटना गांव में अन्य लोगों की जानकारी में चली गई।  बल्कि अपराधी आपस में खुद फूटे तो यह घटना सामने आ गई। पुलिस ने इस मामले में कई को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। 

पुलिस ने बताया कि बाना गांव निवासी  सियाराम सिंह अपने परिवार के साथ होली में दिल्ली गए हुए थे। घर मे ताला लगा होने का फायदा उठाकर गांव के कुछ युवकों ने दो रात लगातार चोरी की। तीसरे दिन भी चोरी करने की योजना थी, पर इससे पहले आपस में ही फूट गए और घटना गांव में अन्य लोगों की जानकारी में चली गई। बताया जा रहा कि चोरी की संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था और इसी बीच आपस में फूट हुए तो घटना की खबर लीक हो गई। इसके बाद इसकी सूचना गांव के अम्पू सिंह ने गृहस्वामी को दूरभाष पर दिया। 

गृहस्वामी ने इस मामले में गांव के संजीव कुमार एवं इनके पुत्र शिवम कुमार, शुभम कुमार, भगिना सौरभ कुमार के अलावे संटू कुमार के पुत्र सन्नी व सोनू पर घर में ताला तोड़कर 5 लाख 62 हजार नकद समेत लाखों रुपए के जेवरात की चोरी करने को लेकर नामजद किया है। इस घटना में पुलिस ने चार युवकों से पूछताछ करने के लिए उठाया है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि इस मामले में चोरी गए सामानों की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Suggested News