भागलपुर में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़कर की लाखों के गहने और सामान की चोरी

भागलपुर में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़कर की लाखों के गहने और सामान की चोरी

BHAGALPUR : जिले में पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए अपराधी आये दिन गंभीर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताज़ा मामला भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 51 के रामनगर कॉलोनी के समीप काली मंदिर के पास सामने आया है। 

जहाँ उदय शंकर गोस्वामी के घर देर रात भीषण चोरी हो गई। चोर ताला तोड़कर घर में रखे आभूषण को लेकर चंपत हो गए। यह मामला तब प्रकाश में आया। जब उदय शंकर गोस्वामी पूरे परिवार के साथ 5 दिन बाद अपने घर वापस लौटे।

गौरतलब हो कि उदय शंकर गोस्वामी वह उनका पूरा परिवार 9 मार्च को शादी और होली समारोह में गौरा चौकी गए हुए थे। वही शादी के बाद 13 मार्च को जब अपने घर वापस लौटे तो देखा पूरा घर अस्त-व्यस्त है।

सभी दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं और जितने जेवरात और नगद पैसे थे। वह भी नहीं है। तब जाकर बवरगंज थाना को सूचित किया गया। वही पुलिस जांच में जुटी हुई है। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगालने में लगी हुई है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News