BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के नवलपुर थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय बुजुर्ग की अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया। वहीँ अपराधियों ने बुजुर्ग का बायाँ आंख भी फोड़ दिया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है l साथ ही जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मृतक क़े भतीजा प्रदीप यादव ने बताया कि मेरे चाचा दही बेचने का काम करते थे और मंदिर मे पूजा भी करते थे l वे दही बेच कर नवलपुर मंदिर में सोए हुए थे। इसी बीच घंटी चुराने आए चोर चोरी की घटना को अंजाम देने लगे। मना करने पर अपराधियों ने रड से मार कर उनक़ो बुरी तरह से जख्मी कर दिया l
स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें जीएमसीएच बेतिया इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया है l मृतक की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के कोईरगांवा निवासी स्वर्गीय भट्टू यादव के 65 वर्षीय पुत्र जवाहीर यादव के रूप में की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है l
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट