किशनगंज. जहां सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा करती हो, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केंद्र की ऐसी स्थिति सरकारी दावों की हकीकत की पोल खोल रही है। जिले में पोठिया के चानामाना में उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था शुरू नहीं हुई तो अब यहां लोग जलावन रखने लगे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार पोठिया के चानामाना में अस्पताल कई वर्षों पूर्व अस्पताल बना, जब अस्पताल बन रहा था, तो लोगों में खुशी का माहौल था कि अब हम लोगों को स्वस्थ्य संबंधित सेवाओं का लाभ मिलेगा, लेकिन इन लोगों का सपना धरा का धरा रह गया। अस्पताल में न तो नर्स पहुंची न ही डॉक्टर। अब तो अस्पताल खण्डर में तब्दील हो गया है और अब लोग यहां जलावन रखने लगा।
बता दें कि हाल के दिनों में बिहार के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के पीएमसीएच में रात को निरीक्षण किया था। इसमें तेजस्वी को सूबे में अस्पताल का हाल स्पष्ट रूप से पता चल गया था। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर 60 दिनों में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये थे।