जितेंद्र कुमार राय को मिला खेल विभाग का प्रभार, नीतीश कुमार के फैसले पर राज्यपाल ने लगाई मुहर

PATNA : बिहार में दो दिन पहले गठित खेल विभाग के लिए नीतीश कुमार ने बिहार के मंत्री जितेंद्र कुमार राय को जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में राज्यापाल सचिवालय के द्वारा अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जितेंद्र कुमार राय वर्तमान में बिहार के कला, संस्कृति मंत्री है। अब उनके पास खेल विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार भी होगा।
बता दें कि खेल विभाग का गठन होने के बाद मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी. राजेन्दर को खेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं ब्रेडा के एमडी महेन्द्र कुमार को खेल निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
नीतीश कैबिनेट ने लिया फैसला
गौरतलब है कि सोमवार को नीतीश कुमार की कैबिनेट मीटिंग में बिहार में खेलों के लिए स्वतंत्र विभाग बनाए पर सहमति बनी थी। पहले यह विभाग कला एवं संस्कृति विभाग के साथ चल रहा था। लेकिन बिहार में खेलों के विकास के लिए इसे अलग किया गया है।