बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यह खबर आपको हैरान कर देगी ! मोबाइल की लत में युवक खाने लगा चाकू,चाबी, नेकलेस, नेलकटर... मामला देख बिहार के डॉक्टरों के भी उड़े होश

यह खबर आपको हैरान कर देगी ! मोबाइल की लत में युवक खाने लगा चाकू,चाबी, नेकलेस, नेलकटर... मामला देख बिहार के डॉक्टरों के भी उड़े होश

बिहार के मोतिहारी से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां मोबाइल के लत में युवक ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया और चाकू, नेल कटर और चाबी के गुच्छों को निकल गया। दरअसल, मोबाइल पर वीडियो देखने के बाद कुछ अलग कारनामा करने की होड़ में मोतिहारी के एक युवक ने चाबी का गुच्छा, नेल कटर जैसे घर के कई समान निगल गया। घर में खोजबीन के बाद सामानों को युवक के पेट से निकल गया है।

जानकारी अनुसार मोबाइल पर वीडियो देखने के बाद परिजनों के अनुसार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया और वह घर के कई जरूरी सामानों को निकल गया। चांदमारी मोहल्ले का रहने वाले इस युवक का ऑपरेशन मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में किया गया। जहां चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। युवा के पेट से डॉक्टर ने सफल ऑपरेशन कर चाबी का गुच्छा, नेकलेस, नेल कटर को निकाला है। करीब एक घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने युवा के पेट से चाबी का गुच्छा, नेल कटर और चाकू के साथ-साथ कई लोहे के घर के छोटे-मोटे सामान को निकाला है। 

युवक के परिजन बताते हैं कि युवक मोबाइल पर वीडियो देखा करता था इसके बाद वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया और घर के जरूरी सामान जैसे चाबी के गुच्छे, नेल कटर को निगल गया। परिजन बताते हैं कि युवक पिछले कई सालों से मोबाइल पर पबजी और अन्य खतरनाक गेम्स को देखा करता था जिस कारण उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। इस दौरान वह घर के जरूरी सामानों को छुपाने के नियत से निगल गया घर में जब खोज हुई तो उसने स्वीकार किया कि इन सामानों को वह निगल गया है। परिवार के लोगों को विश्वास नहीं हुआ और उन लोगों ने युवक के पेट का एक्स रे करवाया तो सामने सच सामने आया।

वहीं पेट में दर्द होने की शिकायत पर परिजन मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों की टीम ने करीब एक घंटे तक ऑपरेशन करने के बाद चाबी के गुच्छे, चाभी, दो नेल कटर, चाकू आदि सामानों को पेट से निकाला है। ऑपरेशन के बाद युवक की हालत में सुधार है। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। ऑपरेशन के बाद अब वह बिल्कुल स्वस्थ है। युवक चांदमारी मुहल्ले का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन ज्यादा देखने के कारण मानसिक रूप से मेरा पुत्र विक्षिप्त हो गया है।

मोतिहारी से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks