पटना में रामलीला के आयोजन को नहीं मिली अनुमति, नाराज गिरिराज सिंह ने कहा कि इसे रोकना दुर्भाग्यपूर्ण

पटना. पटना में इस बार रामलीला नहीं होगी, श्री रामलीला महोत्सव एवं रावण वध समारोह समिति ने फ्रेजर रोड स्थित यूथ हॉस्टल में इस बार रामलीला करने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी लेकिन प्रशासन सुरक्षा कारणों से इसके लिए सहमत नहीं हुआ. दूसरी ओर कमेटी पुराने स्थल पर कार्यक्रम कराने को राजी हुई तो वृंदावन रामलीला मंडली ने दूसरी जगह अपनी बुकिंग कर ली. जिसके बाद अंत में समिति ने इस बार रामलीला नहीं करने का निर्णय लिया. 

इस खबर को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. गिरिराज ने कहा कि मुझे पता नहीं रामलीला गांधी मैदान में क्यों नही हो रहा है लेकिन मंचन नहीं होने से कई लोगों में नाराज़गी हो सकती है. उन्होंने कहा कि इसे रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि इसके जरिये प्रभु श्री राम के चरित्र को दिखाया जाता है.

सुरक्षा कारणों से नहीं मिला आवंटन 

पटना पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यूथ हाॅस्टल के आवंटन से भी इंकार कर दिया. गांधी मैदान थाने ने भी प्रशासन को रिपोर्ट दी है कि यूथ हॉस्टल में रामलीला होने से शांति भंग होने की संभावना है.