बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सरस्वती पूजा के नाम पर जबरन चंदा वसूली करनेवालों पर लगेगा लगाम, पटना पुलिस ने एक साथ कई छात्रावासों में किया फ्लैग मार्च

सरस्वती पूजा के नाम पर जबरन चंदा वसूली करनेवालों पर लगेगा लगाम, पटना पुलिस ने एक साथ कई छात्रावासों में किया फ्लैग मार्च

PATNA : राजधानी में आगामी दिनों में मनाये जाने वाले सरस्वती पूजा और मकर संक्रांति को लेकर पटना पुलिस ने पूरा रोड मैप तैयार कर लिया है दअरसल पूजा में जबरन चन्दा वसूली और मारपीट की घटनाओ को देखते हुए पटना के कई छात्रावासों में पुलिस ने फ़्लैग मार्च किया है। महज चंद दिन बाकी है मकर संक्रांति का त्यौहार और सरस्वती पूजा छात्र और नगरवासी धूमधाम से इस पर्व को मानते है ,वही पर्व में किसी तरह की कोई खलल न पड़े जिसको लेकर पटना के पीरबहोर थानाध्यक्ष सबिह उल हक के नेतृत्व में पटना विश्व विद्यालय के तमाम छात्रावासों और गंगा किनारे बने गंगा पथ पर असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।

 इसी कड़ी की बात करें तो पटना पुलिस ने फ्लैग मार्च के साथ साथ हॉस्टलों के कमरों की तलासी भी ली है मिली जानकारी के अनुसार छात्रावासों में रहने वाले असामाजिक तत्वों पर नकेल कस पूजा को शान्तिपूर्ण ढंग से कराने की ठान ली गई है।  इस मौके पर पीरबहोर ठाणे की पुलिस के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च किया है बहरहाल मकरसंक्रांति को लेकर जिला प्रशासन के आदेशानुसार इस वर्ष भी मकरसंक्रांति के दिन गंगा में निजी नावों के परिचालन पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी गई है यदि कोई इसका उलंघन करते पकडे गए तो उसपर पुलिस कड़ी से कड़ी करवाई करेगी 

Suggested News