PATNA : बिहार के हजारों एएनएम कर्मचारियों ने समान काम सामान और फेस अटेंडेंस को हटाने की मांग को लेकर बिहार बीजेपी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और अपने प्रदर्शन के दौरान एएनएम कर्मचारियों ने भाजपा कार्यालय को पूरी तरह से घेर लिया। जिसके बाद सूबे के मंत्री मंगल पांडेय ने एएनएम कर्मचारियों से मुलाकात की और उनके समस्याओं को जाना ।
NEWS4NATION से खास बातचीत में एनएनएम कर्मचारी ने बताया कि सरकार दोहरी नीति अपना रही है। सरकार द्वारा एनएचएम कर्मी पर फेसअटेंडेंस लगाया गया है। जबकि जिनकी स्थायी नियुक्ति है. उन पर फेसअटेंडेंस नहीं लगाया गया है। सरकार के द्वारा समान काम के लिए समान वेतन नहीं दिया जा रहा है। हम लोग सूदुर क्षेत्र में काम करते हैं। कई बार नेटवर्क नहीं रहने के कारण अटेंडेंस नहीं बन पाता है। जिसके कारण हमारा वेतन काट लिया जाता है।
एनएनएम कर्मचारी ने बताया कि अभी हमलोग स्वास्थय मंत्री मंगल पांडे से मिले है। उन्होंने हमारी समस्यओं को सुना है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपके समस्याओं का निराकरण हो जायेगा । वहीं एक एएनएम कर्मी ने बताई कि दो महीने से फेसअटेंडेंस हटाने को लेकर हम लोग हड़ताल पर है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आप लोग काम करिए । जल्द ही अपके समसया का समाधान किया जायेगा।
REPORT - NARROTTAM