बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

स्नैपचैट डाउन होने से भारत में हजारों यूजर्स परेशान, राष्ट्रव्यापी आउटेज से उपयोगकर्ताओं की बढ़ी मुसीबत

स्नैपचैट डाउन होने से भारत में हजारों यूजर्स परेशान,  राष्ट्रव्यापी आउटेज से उपयोगकर्ताओं की बढ़ी मुसीबत

DESK. मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट भारत में कई उपयोगकर्ताओं के लिए बंद हो गया है। वेबसाइट आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, स्नैपचैट भारत में लगभग 4,000 उपयोगकर्ताओं के लिए काम नहीं कर रहा था। 

स्नैपचैट बंद होने के बाद, लोगों ने एक्स सहित सोशल प्लेटफॉर्म पर मीम्स साझा करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने पोस्ट किया, "तो बेसिकली स्नैपचैट डाउन है। मुझे लगा कि मेरा इंटरनेट काम नहीं कर रहा है।"

हालांकि इसे लेकर स्नैपचैट की ओर से फ़िलहाल कुछ नहीं कहा गया है. राष्ट्रव्यापी आउटेज पर स्नैपचैट की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है. वहीं यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी परेशानी साझा कर रहे हैं. हालांकि यूजर्स बाद में यह भी लिख रहे हैं कि छोटे समय के लिए आउटेज के बाद फिर से स्नैपचैट अप होने लगा है. 


Editor's Picks