बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पश्चिम चंपारण में तीन मासूम बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पश्चिम चंपारण में तीन मासूम बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

West camparan : जिले से आज एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां दो अलग-अलग घटनाओं में तीन मासूमों की मौत हो गई है। घटना के बाद मृत बच्चों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। 

पहली घटना जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र के बनकटवा वार्ड नं 22 से सामने आई है। जहां ध्रुव चौधरी के नाबालिग बच्चे मिथिलेश की डोभ में डूबने से मौत हो गई है। 

वहीं दूसरी घटना भितहा प्रखंड के परसौना पंचायत से सामने आई है। जहां सात निश्चय योजना के तहत चल रहे हर घर नल का जल योजना को लेकर खोदे गए गड्ढे में जमा बरसात के पानी में डूबने दो बच्चों की मौत हो गई है।  

पुलिस तीनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

इधर घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के कहना है कि हर घर नल का जल के नाम पर गांव में जगह-जगह खड्डा खोदकर छोड़ दिया गया ह । जिसमें बरसात का पानी जमा हो गया है और उसमें गिरने से लोगों की जान जा रही है। 

ग्रामीण और मृतकों के परिजनों का कहना है कि सरकार की लापरवाही से बच्चों की जान गई है। उन्हें मुआवाज दिया जाए। 

बगहा  से माधवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट

Suggested News