भागलपुर में शिक्षक दिवस मनाने गए तीन छात्र हुए सड़क दुर्घटना के शिकार, दो की हुई मौत, एक गंभीर रुप से घायल, परिजनों में मचा कोहराम

BHAGALPUR: राज्य में सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन सड़क दुर्घटना में कई लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं। ताजा मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया चौक का है। जहां एक ही मोटरसाइकिल पर दसवीं के तीन छात्र सवार होकर नवगछिया बाजार से शिक्षक दिवस के अवसर पर समारोह को मनाने के लिए केक लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक सवार छात्रों को जबरदस्त ठोकर मार दी।
बता दें कि, इस हादसे में तीनों बाइक सवार असंतुलित होकर गिर गए। जिसमें गोपालपुर मुस्लिम टोला के निवासी मोहम्मद तबारक अली के 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अरमान अली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरी छात्र मोहम्मद साकिब अली उम्र 17 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। तीसरे बाइक सवार छात्र हसनैन अली भी गंभीर रुप से घायल है। जिसका इलाज गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
वहीं घायल मोहम्मद हसनैन अली ने बताया कि तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर आ रहे थे। उसके दोनों हाथों में दो-दो केक था। वहीं अज्ञात वाहन के जोरदार टक्कर के बाद वह तीनों सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़े। वहीं धक्का देने के बाद गाड़ी लेकर चालक फरार हो गया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बाइक सवार छात्रों की मौत के बाद परिजनों और आसपास के आक्रोशित लोगों ने नवगछिया से तीनटंगा जहाज घाट जाने वाली सड़क को जामकर लगभग एक घंटे तक बवाल काटा। परिजन दोनों शव को रखकर मुआवजे की मांग कर रहे थे। वहीं मौके पर गोपालपुर पुलिस, गोपालपुर के अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा, जिला परिषद प्रतिनिधि इंद्रजीत कुमार उर्फ बिक्कू, ग्रामीण मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद सदीक, अन्य ने समझा बूझकर मामला को शांत कराया। जिसके बाद दोनों शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया।