बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में आयोजित NWMI के राष्ट्रीय सम्मेलन का आज दूसरा दिन, अलग अलग मीडिया संस्थानों के संपादक ले रहे हिस्सा

 पटना में आयोजित NWMI के राष्ट्रीय सम्मेलन का आज दूसरा दिन, अलग अलग मीडिया संस्थानों के संपादक ले रहे हिस्सा

PATNA : NWMI ( Network of Women in Media, India) की तीन दिवसीय 17 वीं राष्ट्रीय सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। इस सम्मेलन में देश भर के मीडिया संस्थानों के वरिष्ठ संपादक शामिल हो रहे हैं। 

कार्यक्रम के दौरान अभिव्यक्ति की आजादी मीडिया, जेंडर और सामाजिक न्याय सत्र को लेकर पुष्पेंद्र पाल ने बताया कि मीडिया की आजादी बहुत जरूरी है, तभी सामाजिक न्याय मिल सकेगा।

कल तीन दिवसीय 17वीं राष्ट्रीय सम्मेलन कार्यक्रम का उद्घाटन सीएनएलयू की कुलपति और रिटायर्ड न्यायाधीश मृदुला मिश्र ने किया। सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर मृदुला मिश्र ने NWMI के स्मारिका का विमोचन भी किया। अपने संबोधन के दौरान मृदुला मिश्र ने कहा की मीडिया में काफी बदलाव आया है। अब मीडिया के क्षेत्र में हर जाति और धर्म के लोगों को समान अवसर मिलना चाहिए।

वहीँ सम्मेलन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार किरण शाहीन ने कहा की मीडिया को अभिव्यक्ति की आजादी जरूरी है, तभी निष्पक्षता आयेगी। इस मौके पर कई वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा कार्यक्रम का संबोधन किया गया।


Suggested News