बक्सर में टोल प्लाजा कर्मियों ने दिखाई गुंडागर्दी, नशे में धुत होकर की ट्रक चालकों की पिटाई, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

BUXAR : बक्सर पटना राष्ट्रीय राजमार्ग के दलसागर गांव में बने टोल प्लाजा कर्मियो की गुंडागर्दी से वाहन चालक परेशान है। टोल प्लाजा कर्मी ट्रक चालकों से अवैध पैसे की डिमांड करते हैं  और नहीं देने पर रूम में बंधक बनाकर पिटाई करते हैं। जिसके कारण हर एक सप्ताह टोल प्लाजा जंग का मैदान बना रहता है। कुछ ऐसा ही तस्वीर आज भी देखने को मिला। जहां शराब के नशे में चूर टोल प्लाजा कर्मी ट्रक चालकों से 500 की जगह ₹2500 की डिमांड करने लगे और जब ट्रक चालकों ने देने से इनकार कर दी तो उनके साथ मारपीट करने लगे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शराब के नशे में तीन टोल प्लाजा कर्मियों को गिरफ्तार कर ट्रक चालकों को मुक्त कराया।

गुंडों और अपराधियों का लगता है जमावड़ा

स्थानीय लोगों की माने तो दलसागर टोल प्लाजा पर अपराधियों और गुंडों का जमावड़ा लगता है। जहां अवैध हथियार के साथ शराब तस्करों की खूब महफिल जमती है। इसके साथ ही मनमाने तरीके से राजस्व की उगाही की जाती है। जब ट्रक चालक ट्रक अंडर लोड होने की बात कह कर वेट करने की बात कहते हैं तो उनके साथ मारपीट की जाती है।

क्या कहते है ट्रक चालक

मारपीट के बाद औधोगिक थाने पर एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे ट्रक चालकों एवं वाहन मालिकों ने टोल प्लाजा कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह टोल प्लाजा किसका है और किसके संरक्षण में चल रहा है। सभी लोग जानते हैं। सुबह 3:30 बजे जब वाहन लेकर वहां से हम लोग गुजर रहे थे तो ऑनलाइन पैसा न लेकर ऑफलाइन पैसा मांगा जा रहा था। जब हमलोग टैक्स के पैसे ₹500 देने लगे तो ₹2500 की डिमांड की गई। देने से इनकार कर दिया तो ऊपर रूम में ले जाकर टोल प्लाजा पर लगे पाइप निकाल कर उसे पिटाई की गई और गर्दन दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई। इस दौरान जितने भी पैसा पास में था। उसके अलावे सोने की लॉकेट और चेन छीन लिया गया। सभी के सभी ट्रक चालक डरे और सहमे हुए हैं। क्योंकि प्रत्येक दिन टोल प्लाजा कर्मी नशे में धुत होकर इस तरह की हरकत करते हैं।

Nsmch

शराब के नशे में 3 गिरफ्तार 

इस घटना की पुष्टि करते हुए औद्योगिक थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलने के बाद जब वह टोल प्लाजा पर पहुंचे तो शराब के नशे में चूर 3 तीन टोल प्लाजा कर्मियों को गिरफ्तार कर थाने लेकर आये है। मेडिकल कराने के बाद  शराब पीने की पुष्टि हो गई है। ट्रक चालकों से आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बक्सर से संदीप वर्मा की रिपोर्ट