बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में पानी के दवाब से टूटा डायवर्सन, कई गांवों का सम्पर्क भंग

मुजफ्फरपुर में पानी के दवाब से टूटा डायवर्सन, कई गांवों का सम्पर्क भंग

MUZAFFARPUR : मुज़फ़्फ़रपुर के मीनापुर टेंगराहाँ पथ के 9 वें किमी पर उच्चस्तरीय R C C ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसका लागत पांच करोड़, सरसठ लाख पचप्पन हजार रूपये है. जिसकी लंबाई 66.4 मीटर (4×16 मीटर स्पॉन) है. 

लोगों के आवागमन के लिए बगल से डायवर्सन बनाया गया था जो कि पानी के दवाब से बह गया. डायवर्शन टूटने की खबर सुनते ही लोगों में आक्रोश फैल गया. ग्रामीण विवेक कुमार ने आरोप लगाया कि डायवर्सन सही तरीके से नहीं बनाने के कारण डायवर्सन बह गया है. 

जिससे टेंगराहाँ, उतर टोला, मठ टोला, सलेमापुर वलीपुर से लेकर सीतामढ़ी मुख्य मार्ग तक आगमन अवरुद्ध हो गया है. 

इससे पहले भी मीनापुर खनुआ मुख्य मार्ग में पिपरा गाँव मे बन रहे पुल का डायवर्सन बह गया था. जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. 

मुजफ्फरपुर से मनोज की रिपोर्ट 

Suggested News