श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर पर्यटन मंत्री ने समीक्षा, श्रद्धालुओं के लिए बनाए जाएंगे टेंट सीटी

श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर पर्यटन मंत्री ने समीक्षा,

PATNA :  नीतीश मिश्रा, मंत्री, पर्यटन विभाग ने शुक्रवार को निदेशालय सभागार में आगामी जुलाई-अगस्त माह में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों  को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक की शुरूआत करते हुए  अभय कुमार सिंह, पर्यटन सचिव ने बताया कि पर्यटन विभाग श्रावणी मेला के बेहतर आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर चुका है। वरीय पदाधिकारियों की टीम ने श्रावणी मेला स्थली सुल्तानगंज से मेला पथ में झारखंड बॉर्डर तक निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है। इसके उपरांत आयोजन हेतु कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। 

प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम  नंदकिशोर ने कार्ययोजना की जानकारी देते हुए कहा कि श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज में गंगा तट पर प्रशासनिक पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी, पर्यटन सूचना केंद्र के साथ गंगा आरती की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही धोबई, खैरा और अबरखा में क्रमशः 200, 200 और 600 श्रद्धालुओं के लिए आवासन की टेंट सिटी में उच्चस्तरीय व्यवस्था की जाएगी। मेला प्रक्षेत्र का सौंदर्यीकरण, कांवरियों के लिए बैठने के  लिए जगह जगह पर बेंच और कांवर रखने के लिए सौंदर्यीकृत स्टैंड बनाए जाएंगे। कचरा प्रबंधन की उचित व्यवस्था रहेगी। कचरा का संग्रहण और उनका निस्तारण लगातार किया जाता रहेगा। 

पेयजल की होगी पूरी व्यवस्था

पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। शौचालय और मूत्रालय में लगातार साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही यदि किसी श्रद्धालु को कोई भी समस्या हो तो उसके समाधान के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन का संचालन किया जाएगा, जहां से उन्हें त्वरित समाधान मिलेगा। 

टेंट सिटी में होगा भक्तिमय माहौल

माननीय मंत्री ने निदेश देते हुए कहा कि सुल्तानगंज में भी कई श्रद्धालु आवासन करना चाहते हैं, उनके लिए सुल्तानगंज में आवासन की यथोचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके उपरांत निर्णय लिया गया कि 600 बेड की टेंट सिटी सुल्तानगंज में बनाई जाएगी। मंत्री जी ने कहा कि सुल्तानगंज में ही शिवजी का एक भव्य स्कल्पचर स्थापित किया जाए जहां पर भक्ति संगीत का निरंतर प्रसारण होता रहे। उन्होंने सभी जगहों पर सुविधाओं के सूचनापट्ट और उनपर हेल्पलाइन नंबर लगाने के निदेश दिए। 

उन्होंने टेंट सिटी में तिथिवार बेडशीट परिवर्तित करने के साथ ही साफ-सफाई को लेकर विशेष तौर पर चौकसी बरतने और गर्मी में पंखे की पर्याप्त संख्या रखने के भी निदेश दिए। बैठक में पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय, उप सचिव इंदू कुमारी, उप निदेशक  प्रदीप गुप्ता, महाप्रबंधक अभिजीत कुमार सहित सभी विभागीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।