तबादला एक्सप्रेस, भूमि सुधार उप समाहर्ता का हुआ ट्रांसफर, मिली ये जिम्मेदारी

पटना- लोकसबा चुनाव से पहले बिहार में तबादला एक्सप्रेस चल रही है.बिहार राजस्व सेवा संवर्ग के उच्चतर पद- भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं समकक्ष ग्रेड में विहित वेतनमान (वेतन स्तर-11) सहित अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार प्रदत्त निम्नलिखित पदाधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ 4 में अंकित वर्तमान पदस्थापन स्थान से स्थानांतरित करते हुए स्तम्भ-5 में अंकित पद एवं स्थान पर अगले आदेश तक के लिए पदस्थापित किया गया है .
विवेकानंद की रिपोर्ट