बिहार में चली तबादला एक्सप्रेस, राजस्व सेवा संवर्ग के अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, मिली ये जिम्मेदारी

पटना- बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बुधवार को राजस्व सेवा संवर्ग के उच्चतर पद के अधिकारियों का तबादला कर दिया.बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. बता दें कि नीतीश सरकार ने इससे भी कई अधिकारियों का तबादला किया था.राजस्व सेवा संवर्ग के उच्चतर पद- अपर समाहर्त्ता, भू-हदबन्दी एवं समकक्ष ग्रेड में विहित वेतनमान (वेतन स्तर-13) सहित अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार प्रदत्त निम्नलिखित पदाधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ 4 में अंकित वर्तमान पदस्थापन स्थान से स्थानांतरित करते हुए स्तम्भ-5 में अंकित पद एवं स्थान पर अपर समाहर्त्ता, भू-हदबन्दी एवं समकक्ष ग्रेड के पद पर अगले आदेश तक के लिए पदस्थापित किया गया है .राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.