पीएनबी और NSMCH बिहटा की अनोखी पहल, पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन

PATNA : पीएनबी पलास कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बिहटा के अमहारा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पीएनबी के जोनल हेड सुधांशु शेखर दास,डीजीएम आनंद कुमार राय, एजीएम पंकज कुमार, संतोष कुमार सिन्हा, संस्थान के निदेशक कृष्ण मुरारी ने वृक्षारोपण कर किया। इस दौरान इन लोगों ने कई पौधे लगाये गये।

मौके पर संबोधित करते हुए सुधांशु शेखर दास ने कहा की अगर पर्यावरण संतुलन को बचाना है तो सभी लोगों को संकल्प के साथ एक वृक्ष लगाना होगा। लगातार हो रही पेड़ों की कटाई और फैक्ट्रीयों तथा वाहनों से निकलने वाले ज़हरीला धुंआ पर्यावरण की हालत दिन प्रतिदिन बिगाड़ती जा रही है। इसलिए सभी को जरुरत है की हम सब मिलकर ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगायें। जिससे पर्यावरण अपने संतुलन को बरकरार रखेगा। इस कार्य के लिए जमीनी स्तर पर बड़े अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता लाने की जरुरत है जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।  

उन्होंने कहा की अगर ऐसे इस कड़ी को जोड़ा जायेगा तो हर दिन अहम हो जायेगा और देखते ही देखते हम कुछ वर्षो में बड़ी संख्या में पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा में सहयोग कर पाएंगे। 

वही संस्थान के निदेशक कृष्ण मुरारी ने कहा कि पूर्व से ही कहा गया है कि वृक्षारोपण कर्म महान ,एक वृक्ष सौ पुत्र समान। एक वृक्ष लगाने की महत्ता सौ पुत्र को जन्म देने के समान माना गया है। वृक्ष ही एक ऐसी बहुमूल्य चीज है जो हरियाली, शुद्ध ऑक्सीजन सहित फल के साथ साथ शरीर को निरोग रखने में अहम सहभागिता निभाता है। वही उन्होंने बैंक अधिकारियों के इस अभियान को खूब सराहा तथा आने वाले समय में अपने संस्थान की ओर से बड़ी संख्या में पौधारोपण करने का आश्वासन दिया।