भागलपुर में 10 दिनों से ट्रक ड्राईवर लापता, पत्नी ने महिला पर गायब करने का लगाया आरोप

BHAGALPUR : नवगछिया पुलिस जिला  के खरीक थाना क्षेत्र के ध्रुव गंज के रहने वाले संतोष दास पिछले 10 दिनों से गायब हैं। गायब ट्रक ड्राइवर की खोज परिजनों के द्वारा लगातार की जा रही है। 


वही गायब संतोष की पत्नी सविता देवी नवगछिया के खरीक थाने से लेकर भागलपुर के लोदीपुर थाने के साथ-साथ जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगातार काट रही है। लेकिन ना तो पुलिस ने मामला दर्ज किया और ना ही उनके पति की खोजने की कोई कोशिश ही शुरू की गई है। 

Nsmch

पीड़ित महिला का कहना है कि उनका पति ट्रक ड्राइवर है और एक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में गाड़ी चलाता है। पत्नी को शक है कि लोदीपुर थाना क्षेत्र मैं एक ढाबा चलाने वाली संजू नाम की महिला से उसके पति की बात लगातार मोबाइल पर होती थी। 

पत्नी को शक है कि उसके पति को गायब करने में उसी महिला का हाथ है। लेकिन वरीय पुलिस अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काटने के बावजूद भी आज तक थाने में मामला दर्ज नहीं किया जा सका है और परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान है।

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट