प्रशासन की दो गाड़ियों में टक्कर, मची अफरा तफरी, ओएसडी और डीएसपी हुए चोटिल

प्रशासन की दो गाड़ियों में टक्कर, मची अफरा तफरी, ओएसडी और डी

PATNA: राजधानी पटना में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां दो प्रशानिक गाड़ियों की आपस में भिड़त हो गई है। इस घटना में ओएसडी और डीएसपी जख्मी है। वहीं ड्राइवर को भी हल्की चोट लगी है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है।  

दरअसल, घटना पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के पंप हाउस अटल पथ ओवर ब्रिज के पास का है। जहां रॉन्ग साइड वैशाली विदुपुर थाना की पुलिस जिप सामने से आ रही एक अन्य प्रशासनिक स्कॉर्पियो कार से जा टकराई है। जिसमें दोनों गाडियों को काफी क्षति ग्रस्त हुआ है।

फिलहाल इस घटना की जानकारी यातायात पुलिस और स्थानीय थाना एसके पुरी को दी गई है। जिसके बाद स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और गाड़ियों को अटल पथ के बीच सड़क से हटकर साइट कर दिया गया है। घटना में ओएसडी डीएसपी के घायल होने और ड्राइवर किशोर को हल्की चोट आने की सूचना है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट