बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गलत निकली पकड़े गये दो ईरानी नागरिकों की चोर होने की बात, पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा

गलत निकली पकड़े गये दो ईरानी नागरिकों की चोर होने की बात, पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा

PATNA  : पटना पुलिस ने जिन दो ईरानी नागरिको को बीती रात चोरी के आरोप में पकड़ा था उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। इस बात की जानकारी दानापुर एएसपी मनोज तिवारी ने दी है। 


MATTER-OF-BEING-A-THIEF-FOR-TWO-IRANIAN-CITIZENS-CAUGHT-WRONG-THE-POLICE-LEFT-AFTER-T2.jpg

उन्होंने बताया कि दोनो विदेशी नागरिको से पूछताछ में यह बात सामने आई कि घूमने को दौरान भटक कर वे लोग बिहटा पहुंच गये थे। करेंसी बदलने के लिए वे लोग एक सीमेंट की दुकान पर गये थे, जहां भाषा की गड़बड़ी के कारण स्थानीय लोगों ने उन्हें चोर समझ पुलिस को सूचना दी थी। 
PATNA-POLICE-DETAINED-FOR-QUESTIONING-OF-TWO-FOREIGN-NATIONALS3.jpg

बताते चले कि रविवार की शाम बिहटा पुलिस ने दो विदेशी नागरिको को हिरासत में लिया था। दोनों ईरान के नागरिक निकले थे।  बिहटा बाजार में हल्ला हुआ कि दो चोर सीमेंट दुकान के गल्ले से पैसा चोरी कर रहे हैं। लोगों ने दोनों को धर दबोचा और पुलिस को खबर की। बाद में पता चला कि दोनों ईरान के रहनेवाले हैं। बिहटा थाना के डोमिनिया पुल के पास स्थित सीमेंट दुकान से दोनों ईरानी नागरिकों को पुलिस पकड़कर थाना ले आई थी। 

Suggested News