बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

निगरानी की टीम ने दो अधिकारियों को घूस लेते दबोचा, पैक्स अध्यक्ष से मांगी थी डेढ़ लाख रुपये

निगरानी की टीम ने दो अधिकारियों को घूस लेते दबोचा, पैक्स अध्यक्ष से मांगी थी डेढ़ लाख रुपये

औरंगाबाद में निगरानी की टीम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी और क्लर्क को घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया। दोनों पैक्स अध्यक्ष से डेढ़ लाख रुपये घूस ले रहे थे। जिला सहकारिता पदाधिकारी का नाम वीरेंद्र कुमार है वहीं क्लर्क का नाम शंभू कुमार बताया जा रहा है। जरूरी कागजी कार्यवाही करने के बाद निगरानी की टीम दोनों को पटना ले गयी है। दरअसल निगरानी की टीम को खबर मिली थी कि पैक्स अध्यक्ष से गोदाम निर्माण के नाम पर जिला सहकारिता पदाधिकारी और क्लर्क पैसे की मांग कर रहे हैं। सूचना के आधार पर निगरानी की टीम दोनों अधिकारियों पर नजर रख रही थी। 


TWO-OFFICERS-ARRESTED-BY-VIGILENCE-ON-TAKING-BRIBE2.jpg

जब दोनों ने पैक्स अध्यक्ष से पैसे की मांग की तो डीएसपी कनिष्क कुमार के नेतृत्व में निगरानी की टीम सादे ड्रेस में जिला सहकारिता पदाधिकारी के आवास के इर्द-गिर्द तैनात हो गयी। आवास पर ही पैसे का लेन-देन होना तय हुआ था। थोड़ी ही देर में जिला सहकारिता पदाधिकारी और क्लर्क दोनों उस जगह पर पहुंचे और वहां मौजूद पैक्स अध्यक्ष से पैसे लिए, तभी निगरानी की टीम ने दोनों को धर-दबोचा। निगरानी की इस कार्रवाई से दोनों अधिकारी हक्के-भक्के रह गये। उन्हें इस बात का तनिक भी अंदाजा नहीं था कि उन्हें इस तरह से गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्हें भनक भी नहीं लगी कि निगरानी की टीम उनके पीछे लगी हुई है। 

Suggested News