भागलपुर में कुख्यात को जेल छोड़कर लौट रहे पुलिस वाहन को अनियंत्रित हाईवा ने रौंदा, ASI की हुई मौत, चार पुलिसकर्मी जख्मी

भागलपुर में कुख्यात को जेल  छोड़कर लौट रहे पुलिस वाहन को अनियंत्रित हाईवा ने रौंदा, ASI की हुई मौत, चार पुलिसकर्मी जख्मी

BHAGALPUR. बिहार के भागलपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक बेलगाम ट्रक ने पुलिस के जीप को कुचल दिया है। इस घटना में एक पुलिस की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं जीप चालक सहित चार अन्य सिपाही गंभीप रूप से जख्मी हो गए है। घायलों का इलाज JLNMCH भागलपुर में किया जा रहा है।

दरअसल, यह घटना नवगछिया के परबत्ता थाना के टेक्नो मिशन स्कूल के पास विक्रमशिला सेतु पथ का है। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा कि, पुलिस जीप सीतामढ़ी जेल से कैदी मुकेश पाठक को भागलपुर सेंट्रल जेल में छोड़कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। इस घटना में एक जमादार की मौत हो गई है।  

बता दें कि, इस घटना में मृत जमादार की पहचान सतीश सिंह के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए जवान चंदन सिंह, जयराम तिवारी, बादल राज और होमगार्ड जवान विजय कुमार शामिल हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना सीतामढ़ी पुलिस को दी। जिसके बाद अस्पताल में पुलिसकर्मिय़ों की भीड़ इक्कठा हो गई है।  

Find Us on Facebook

Trending News