बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गन्ने के खेत में मरा पड़ा मिला गैण्डा, मामले की जांच में जुटा वन विभाग

गन्ने के खेत में मरा पड़ा मिला गैण्डा, मामले की जांच में जुटा वन विभाग

बगहा : पश्चिम चंपारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां वाल्मीकिनगर के भिलसेनवा में त्रिवेणी नहर के किनारे गन्ना के खेत में एक गैण्डा मरा पड़ा मिला है। गेंडा के गन्ने के खेत में मरा पड़ने की सूचना मिलते ही वन विभाग के पदाधिकारी फौरन मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटे है।  

बताया जा रहा है कि आज कुछ ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर खेत में पड़े एक गेंडे पर पड़ी। गैण्डा में कोई हरकत नहीं होता देखकर जब ग्रामीणों ने नजदीक पहुंचे तो देखा कि वह मरा हुआ है। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। 

सूचना मिलते ही वाल्मीकिनगर रेंजर मौके पर पहुंच मामले की जांच की है। वहीं इसकी सूचना डीएफओ को दी गई है। गैण्डा की मौत कैसे हुई और वह खेत तक कैसे पहुंचा इसका पता नहीं चल पाया है। 

वन विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 

बगहा से माधवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट

Suggested News