बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अनोखी भक्ति : पटनासिटी से 54 फीट का कांवर लेकर देवघर पहुंचे कांवरिये

अनोखी भक्ति : पटनासिटी से 54 फीट का कांवर लेकर देवघर पहुंचे कांवरिये

DEVGHAR : सावन को लेकर देवघर में कांवरियों का आना लगातार जारी है. यहाँ अब तक नौ लाख से भी ज्यादा कांवरिये बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण कर चुके हैं. बाबा भोले को रिझाने के लिए भक्त जहां तरह-तरह के वस्त्र और कांवर लेकर भक्त देवघर पहुंच रहे हैं. 

वहीं बिहार के पटना सिटी से एक अनोखा कांवर देवघर बाबा मंदिर पहुंचा. इस कांवर की लंबाई 54 फीट है, जिसे तकरीबन 50 लोगों ने सुल्तानगंज से देवघर तक पैदल यात्रा कर लाया है. इस कांवर की खासियत यह है कि इसमें सभी तरह के देवी-देवताओं की प्रतिमाएं लगी हुई है.

 इसके अलावा इस कांवर को बड़े ही करीने से सजाया गया है. कांवर लेकर भक्त  देवघर बाबा मंदिर पहुंचे और मंदिर की परिक्रमा करने के बाद जलार्पण किया. बताते चलें कि पटना सिटी से आने वाले यह कांवरिये पहले 35 फीट का कांवर लाते थे. 

लेकिन अब कुछ सालों से यह 54 फीट का कांवर ला रहे हैं. इसके अलावा उनके साथ एक ढोल और मंजीरे के साथ भक्तों की टीम भी रहती है, जो नाच गाकर कांवरियों के साथ चलते हैं. वे सुल्तानगंज से देवघर नाचते गाते आते हैं.

देवघर से सुनील की रिपोर्ट  

Suggested News