बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उपेंद्र कुशवाहा PMCH में भर्ती, राजभवन मार्च के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज में हुए थे घायल

उपेंद्र कुशवाहा PMCH में भर्ती, राजभवन मार्च के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज में हुए थे घायल

पटना : जन आक्रोश मार्च के दौरान राजधानी पटना के सड़कों पर उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा को पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में गंभीर चोटें आई है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया गया. 

बता दें कि आज शिक्षा में सुधार की मांग को लेकर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में जन आक्रोश मार्च निकाला गया था. आक्रोश मार्च के दौरान पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस और रालोसपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें उपेंद्र कुशवाहा सहित पार्टी के कई कार्यकर्त्ता घायल हो गए. 

लाठीचार्ज की घटना को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत में नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा विरोध है और इस कारण आज रालोसपा के आक्रोश मार्च के दौरान पुलिस से लाठियां चलवायी गयी. इसमें कई कार्यकर्ता और समर्थक जख्मी हुए है.  

Suggested News