बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सिविल सेवा परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, एक और मौका देगा यूपीएससी

सिविल सेवा परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, एक और मौका देगा यूपीएससी

DESK : कोरोना काल के दौरान लॉक डाउन की घोषणा कर दी गयी थी. इसी बीच संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सर्विसेज की परीक्षा आयोजित की गयी थी. लेकिन कई इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे. जिसकी वजह से उनका अंतिम चांस छूट गया था. ऐसे अभ्यर्थियों के खुशखबरी है. केंद्र सरकार यूपीएससीसिविस सर्विसेस एग्जाम में उम्मीदवारों को एक और मौका देने के लिए राजी हो गई है. सरकार ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. 

सिविल सेवा उम्मीदवार रचना सिंह द्वारा दायर की गई याचिक पर बीते कई दिनों से सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई चल रही है. याचिका में कहा गया था कि कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 में हुई यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कई उम्मीदवार शामिल नहीं हो पाए. विपरीत परिस्थितियों के बीच हुई परीक्षा में कई अभ्यर्थी अपना बेस्ट नहीं दे पाए. 

याचिका में मांग की गई है कि इसलिए ऐसे उम्मीदवार, जिनके लिए 2020 में यूपीएससी परीक्षा देने का आखिरी मौका था, उन्हें एक और अवसर दिया जाए. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अब अगली सुनवाई सोमवार को होगी. केंद्र सरकार के इस कदम के बाद उम्मीदवारों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है. 


Suggested News