बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मतदान के तीसरे घंटे में वैशाली में सबसे अधिक मतदान, महाराजगंज पीछे

मतदान के तीसरे घंटे में वैशाली में सबसे अधिक मतदान, महाराजगंज पीछे

PATNA : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। छठे चरण के इस चुनाव में बिहार में 8 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महराजगंज सीटें शामिल हैं।

चुनाव आयोग की ओर जारी की गई सूचना के अनुसार बिहार में 3 घंटे के दौरान 21.52 फीसदी मतदान हुआ है। आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार वैशाली में बंपर वोटिंग हो रही है। यहां तीन घंटे के अंदर सबसे ज्यादा 25.50 और महाराजगंज सबसे कम 18.30 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

बता दें इस चरण में 1.38 करोड़ से ज्यादा मतदाता 127 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पूर्वी चंपारण और वैशाली लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 22-22 उम्मीदवार चुनावी मैदान हैं, जबकि पश्चिम चंपारण से सबसे कम नौ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। करीब 65000 मतदानकर्मियों, 4349 माइक्रो आब्जर्बर और 1200 गाड़ियों के सहारे चुनाव पर गहरी नजर रखी जा रही है।


Suggested News