वीरांगना सम्मान सामाजिक ने जन्माष्टमी के सुअवसर पर दिशा गृह में खाद्यय सामग्री बांटी, बच्चों के चेहरे पर छाई मुस्कान

PATNA: वीरांगना सम्मान सामाजिक फाउंडेशन पटना बिहार की वीरांगना अनुपमा सिंह के नेतृत्व में जन्माष्टमी के सुअवसर पर दिशा सुधार गृह में 50 से ज्यादा नाश्ता का पैकेट में समोसे लड्डू और फ्रूटी चॉकलेट कुरकुरे बिस्किट और आदि खाद्य सामाग्री के साथ बांसुरी भी बांटी गई बांटी गई। बच्चे बहुत ही खुश थे। बिहार वीरांगना सम्मान सामाजिक फाउंडेशन की वीरांगनाओं ने हर समय हर वक्त समाजिक कार्य में हर तपके वर्ग की सहायता और अपना सहयोग प्रदान करती है और आगे भी करती रहेंगी।
दिशा सुधार गृह में वैसे बच्चों और युवा को आवासीय सुविधा दी जाती है जो अपने परिवार से बिछड़ें हो और अनैतिक या गैरकानूनी गतिविधियों में पकड़े जाते हैं। वैसे बच्चे और युवा को सुरक्षित तौर पर दिशा सुधार गृह में उनके जीवन शैली को सुधार करने का प्रयास किया जाता है। उन्हें हर तरफ की शिक्षा दी जाती।
इस आयोजन में वीरांगना सम्मान समाजिक फाउंडेशन की संस्थापिका निशा सिंह मनोरमा सिंह व सुषमा सिंह संग वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपमा सिंह, गीता चौहान, जी मिना सिंह, सीमा सिंह, प्रियंका सिंह, रिना सिंह, परमार श्वेता सिंह, नितू सिंह, नमिता सिंह, शिखा सिंह, पिंकी सिंह सुमन सिंह राजपूत, ममता सिंह, पीतमा सिंह, अनामिका सिंह, बबीता सिंह, श्रृटी सिंह, मंजू सिंह, सुनीता सिंह, निलम सिंह, साहिला सिंह, खूशबू सिंह आदि।
पटना से वंदना की रिपोर्ट