सीतामढ़ी में प्रेम प्रसंग में सब्जी विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सीतामढ़ी में प्रेम प्रसंग में सब्जी विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

SITAMARHI : जिले में सब्जी विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के नूनिया टोली की है। जहां बेगुसराय के रहने वाले नरेश सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सिंह नामक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। 

बता दे की सोनू बीते तीन चार वर्षो से शहर के चकमहीला स्थित सब्जी मंडी में रहकर थोक सब्जी बेचने का काम करता था। बीते दिनों वह सब्जी के कारोबार को लेकर बैरगनिया गया था। इसी दौरान घटना को अंजाम दे दिया गया। 

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय बैरगनिया निवासी पवन कुमार के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल आने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। उक्त घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। 

इस मामले को लेकर सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया की मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। परिजनों के दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।

सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News