पटना में चोरी के सामान के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार, महाशिवरात्रि के दिन दिया था वारदात को अंजाम

पटना में चोरी के सामान के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार, महाशिवरा

PATNA : राजधानी में महाशिवरात्रि के दिन घर में ताला लगाकर पूजा करने गए पीड़ित के घर में चोरी की घटना का उद्भेदन पटना पुलिस ने कर दिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना दीघा थाना क्षेत्र में शिवरात्रि के दिन हुआ था। जिसकी सूचना दीघा थाना को दी गई थी पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरे और तकनीकी अनुसंधान से घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर शामिल तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार शातिर अपराधियों के पास से चोरी के सोने के आभूषण, 4 हजार कैश और तीन मोबाइल को बरामद किया है। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि गिरफ्तार शातिर अपराधकर्मी राजन साह हाल में ही जेल से छूटकर आया है। इससे पहले राजन ऐसे ही चोरी के मामले में जेल गया था। 

जेल से बाहर आने के बाद फिर राजन साह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था । दीघा थाना क्षेत्र से 8 मार्च को चोरी मामले में कुल 3 की गिरफ्तारी और बरामदगी हुई है। जिसमें राजन साह मुख्य सरगना ,राहुल उर्फ नीतीश कुमार और सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं चोरी के आभूषणों के खरीदार को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पूछताछ में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। 

गौरतलब हो कि ठंड के मौसम में चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ था, गिरफ्तार अपराधियों से इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है जिसपर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।


पटना से अनिल की रिपोर्ट