बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में यातायात नियमों का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, 339 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई, 36 वाहन हुए जब्त

बिहार में यातायात नियमों का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, 339 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई, 36 वाहन हुए जब्त

PATNA : ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग और हेलमेट-सीटबेल्ट जांच के लिए शनिवार को जिलों में विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन एवं मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कुल 339 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई,जिसमें 36 वाहनों को जब्त किया गया।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि ओवर स्पीडिंग की वजह से आये दिन विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है। इतनी तेज गाड़ी क्यों चलाएं की मौत आगे और ज़िंदगी पीछे रह जाए! उन्होंने गति सीमा में वाहन चलाने के लिए आम लोगों से अपील की है। साथ ही कहा कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर अपनी और दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं।

अभियान के दौरान बस एवं ऑटो में क्षमता से अधिक यात्रियों  के परिवहन एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों ट्रक आदि में ओवर लोडिंग किये जाने पर संबंधित चालकों/ वाहन मालिकों पर जुर्माना लगाया गया। ओवरलोडिंग वाहनों का परिचालन सड़क सुरक्षा नियम एवं मोटर वाहन अधिनियमों का उल्लंघन है। ओवरलोडिंग के विरुद्ध लगातार सघन जांच अभियान चलाया जाएगा।

Suggested News