बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सात निश्चय पार्ट- 2 की घोषणा से विपक्ष के हौसले पस्त : रंजीत झा

सात निश्चय पार्ट- 2 की घोषणा से विपक्ष के हौसले पस्त : रंजीत झा

PATNA : युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय पार्ट - 2 से पूरे बिहार का एक-एक कोना चहुँमुखी विकास से खिल उठेगा. उन्होंने कहा की महज सात निश्चय पार्ट- 2 की घोषणा से विपक्ष का हौसला पस्त हो गया है. क्योंकि विपक्ष के नेताओं के पास बेहतर बिहार बनाने का कोई स्पष्ट एजेंडा नहीं है. 

झा ने कहा की मुख्यमंत्री के सात निश्चय पार्ट-2 से युवा शक्ति बिहार की प्रगति, सशक्त महिला सक्षम महिला, हर खेत में सिंचाई के लिए पानी, स्वच्छ गांव समृद्ध गांव, स्वच्छ शहर विकसित शहर, सुलभ संपर्कता और सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए काम किया जायेगा. झा ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट- 1 के वादे को पूरा किया हैं. उन्होंने कहा की राज्य के विकास के लिए मुख्यमंत्री जो कहते हैं उसे करते हैं. लेकिन विपक्ष को तो विकास की चिंता ही नहीं हैं. उन्हें सिर्फ अपनी संपत्ति को चौगुनी करनी हैं. 

उन्होंने कहा कि इस बार का सात निश्चय - 2 साफ तौर पर आगे की कड़ी नजर आ रही है. मसलन युवा शक्ति बिहार की प्रगति. इसके तहत युवाओं के उद्यमिता और कौशल विकास के लिए अलग विभाग की स्थापना एक बड़ा फैसला होगा. आईटीआई और पॉलिटेक्निक इसके अधीन होंगे. संस्थानों की गुणवत्ता सुधारी जाएगी. सशक्त महिला सक्षम महिला का निश्चय महिलाओं को न केवल समृद्धि देगा. बल्कि आत्मनिर्भर भी बनाएगा. उन्हें उद्योग स्थापित करने के लिए 5 लाख लोन तो पांच लाख का अनुदान मिलेगा. छात्राओं को इंटर करने पर 25 हजार और स्नातक करने पर 50 हजार की सहायता उनकी आगे की पढ़ाई में सहायक होगा. क्षेत्रीय प्रशासन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का निश्चय भी इसमें शामिल है. 

झा ने कहा की विपक्षी पार्टी को जनता इस बार धूल चटा देगी. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 200 से भी अधिक सीटों पर जीत दर्ज करके पुनः लोकप्रिय और जनप्रिय सरकार स्थापित करेगी. 

Suggested News