बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कुशीनगर में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 7 को किया गिरफ्तार

कुशीनगर में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 7 को किया गिरफ्तार

KUSHINAGAR : कुशीनगर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्वाट टीम व थाना कसया व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा रविवार को नेशनल हाइवे 28 पर हेतिमपुर पुल के पास से 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें हरियाणा के अक्षय कुमार, जयपाल उर्फ इमरान, दिल्ली के आतिश, हरियाणा के जगदीप उर्फ जग्गी, सागर, तलजिन्दर सिंह और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों से चोरी की 5 अदद लग्जरी चार पहिया वाहन, 2 अदद अवैध तमन्चा, 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस, 12 बोर, 01 अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 अदद चाकू बरामद किया गया. 

अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग हरियाणा व पंजाब राज्य से स्कैनर मशीन से कोड करके गाड़ी की चाभी तैयार करके उनका नम्बर प्लेट बदलकर कर मुजफ्फरपुर (बिहार) में ले जाकर बेचने ले जा रहे थे. गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कुशीनगर के  थाना कसया मे क्रमश: मु0अ0सं0 143/2021 धारा 41/411/413/414/420/467/468/471 भादवि, मु0अ0सं0 144/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अक्षय जाटव, मु0अ0सं0 145/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम जयपाल उर्फ इमरान, मु0अ0सं0 146/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आतिश, मु0अ0सं0 147/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम जगदीप उर्फ जग्गी, मु0अ0सं0 148/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम सागर, मु0अ0सं0 149/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट तलजिन्दर सिंह पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. 

कैसे करते हैं अपराध

अपराधी पंजाब व हरियाणा राज्य से खड़ी गाड़ियो का डैश बोर्ड से वायर हटाकर स्कैनर मशीन से कोड करके गाड़ी की चाभी तैयार कर गाड़ियां चुरा लेते हैं. इसके बाद उन पर दूसरा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बिहार राज्य में ले जाकर बेच देते हैं. इनके पास गाड़ियों के कोई कागजात नही होते हैं. पुलिस को शक न हो. इसलिये एक  महिला साथी को अपने पास रखते हैं तथा अपनी सुरक्षा हेतु अवैध तमन्चा व चाकू भी अपने पास रखते हैं. 

कुशीनगर से विद्या बाबा की रिपोर्ट

Suggested News