JAMUI : जमुई सदर थाना क्षेत्र के अम्बा गांव में 18 सितंबर को रात्रि में गणेश पुजा के दौरान आरकेस्ट्रा में अवैध हथियार लहराने का वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर जमुई पुलिस ने संबंधित कांड का उद्धभेदन करते हुए अवैध हथियार लहराने वाले व्यक्ति रामधारी महतो को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें इस वायरल वीडियो की सूचना जमुई पुलिस को मिलने के पश्चात जमुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति रामधारी महतो को गिरफ्तार कर लिया है।
जमुई सदर थाना प्रभारी राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि पकड़ाये व्यक्ति से हथियार के संबंध में पुछताछ करने पर बताया गया कि हथियार गाँव के ही एक आदमी द्वारा उपलब्ध कराया गया था।
उसकी गिरफ्तारी हेतू लगातार छापामारी की जा रही है और जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी टीम में राजीव कुमार तिवारी पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष जमुई, पु०अ०नि० विद्यानन्द कुमार, स०अ०नि० रमेश प्रसाद यादव एवम सैप सशस्त्र बल शामिल थे।
जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट