बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में 23 से 27 सितंबर तक भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी, सभी डीएम को किया गया अलर्ट

बिहार में 23 से 27 सितंबर तक भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी, सभी डीएम को किया गया अलर्ट

PATNA : बिहार में एक बार फिर से मौसम ने तेज करवट ली है. मॉनसून के रंग को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी बारिश की चेतवानी को लेकर सभी डीएम को अलर्ट किया है.

मौसम विभाग ने 23 से 27 सितंबर के बीच बिहार में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 सिंतबर के बाद उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों ने इसके साथ ही वज्रपात की भी चेतावनी दी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे पहले ही इससे निपटने के लिए आवश्यत तैयारी के लिए कहा है.

भारी बारिश के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और और जल संसाधन सचिव ने सभी डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग कर आवश्यक तैयारियों को पूरा करने की बात कही है. मीटिंग के दौरान इस दौरान लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी देने की बात कही गई है.

Suggested News