बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना समेत सूबे के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, रडार पर है उत्तर बिहार

पटना समेत सूबे के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, रडार पर है उत्तर बिहार

पटना : बिहार में भारी बारिश को लेकर जो अलर्ट जारी किया गया है उसका असर दिखने लगा है. पटना में आज सुबह से हो रही बारिश से पटना के कई इलाकों में जलजमाव के हालत बन गए हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक सूबे में भारी बारिश के हालात बने हुए हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ के हिमालय की तराई इलाकों की ओर शिफ्ट होने के वजह से दक्षिण बिहार बारिश के संभावना थोड़ी कम रहेगी लेकिन उत्तर बिहार में भारी बारिश की आशंका जातई गई है.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 24 घंटे में नेपाल की तराई इलाकों में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है. जिसकी वजह से उस ओर बहने वाली नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. इसका असर बिहार के कई जिलों में बहने वाली नदियों के जलस्तर पर भी पड़ेगा.

राजधानी पटना में आज सुबह से बारिश हो रही है. पटना के कई इलाके जैसे रामलखन पथ, करबिगहिया, राजेन्द्र नगर इलाको में जलजमाव के हालात बन गए हैं.

Suggested News