पटना: बिहार में मॉनसून तो 15 जून को पहुंचेगा. लेकिन उससे पहले सूबे के कई जिलों में हुई बारिश से तापमान का पारा नीचे लुढ़क गया है. गुरुवार को सूबे में सभी जिलो का उच्चतम तापमान सामान्य से नीचे रहा.औसतन आठ डिग्री सेल्सियस तक तापमान के पारा में गिरावट दर्ज की गयी.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक दो दिन में वह और तेज हो सकता है. इसका असर बिहार पर पड़ने की संभावना है. पूरे बिहार के आसपास कम दबाव का केंद्र बने रहने से बिहार के कई जिलों में बारिश हुई भी है और अबी कई जिलों में बारिश होगी.
बंगाल की खाड़ी में बनते दबाव की वजह से सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सारण, सीतामढ़ी, बक्सर, भभुआ, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, समस्तीपुरअररिया, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, और शिवहर मे बारिश हो सकती है. इस दौरान मौसम विभाग के अनुसार मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ ही हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. इस दौरान बिजली चमकने और ठनका गिरने की आशंका है.
बता दें कि गुरुवार की रात में मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा, अररिया, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों के कुछ भागों में हल्की एवं मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. इन जिलों में आज यानी शुक्रवार को भी मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवा की गति से बारिस की संभावना है.