बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बारातियों के लिए दियारे से तरबूज लाने जा रहे थे, गंडक में डूब गई नाव, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत

बारातियों के लिए दियारे से तरबूज लाने जा रहे थे, गंडक में डूब गई नाव, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत

CHHAPRA :  जिले के छपरा (Chhapra) में बीते रविवार बड़ा हादसा हो गया है। यहां यात्रियों से भरी एक नाव गंडक नदी में डूब गई। जिसमें पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे का कारण नाव का ओवरलोडेड होना बताया जा रहा है। 

घटना मकेर थाना क्षेत्र के लगुनिया गंडक घाट के पास की है। बताया जा रहा है कि नाव पर सवार होकर लोग तरबूज तोड़ने जा रहे थे, इस दौरान ज्यादा वजन होने के कारण नाव नदी में डूब गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य लापता बताए जा रहे हैं। मरनेवाले पिता-पुत्र की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी विजय राय (40 वर्ष) और उनका बेटा विकी कुमार (12 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, तीसरे मृतक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के आवारी गांव निवासी 15 वर्षीय संजय कुमार बताया गया है। 


शादी में शामिल होने के बाद चल दिए तरबूज तोड़ने

जानकारी के मुताबिक सभी लोग लगुनिया गांव निवासी भरत राय के बेटे दिनेश राय की शादी में वहां पहुंचे थे। विजय, उनके पुत्र रीतिक, व संजीत दुल्हन उतरने की रस्म के दौरान घर से निकल पड़े। यहां से वो लोग छोटी नाव पर सवार हो कर दियारा क्षेत्र में तरबूज तोड़ने के लिए जा रहे थे। उनके साथ गांव के उमा यादव व अजीत कुमार भी थे। तरबूज तोड़कर नाव पर रख ये लोग वापस आ रहे थे कि नदी में नाव पलट गई। उमा यादव व अजीत कुमार तो तैर कर बाहर निकल गये लेकिन ये तीनों नदी में डूब गये। उमा व अजीत ने गांव में आकर सभी लोगों को घटना की जानकारी दी। शोर मचाने पर स्थानीय नाविक और गोताखोरों के द्वारा शवों की खोजबीन का कार्य शुरू किया गया जिसमें तीन लोगों का शव नदी से बरामद कर लिया गया है. वहीं, अन्य लोगों की तलाश जारी है।

Suggested News