एक साल का हुआ तोता तो मालिक ने मनाया जन्मदिन, तोते ने खुद काटा केक, हैप्पी बर्थडे से लेकर बोला बाय-बाय

GAYA : बिहार के गया में तोते के जन्मदिन को अनोखे और निराले अंदाज में मनाया गया. गया में एक परिवार द्वारा मनाए गए इस अनोखे जन्मदिन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, साथ ही काफी वायरल भी हो रहा है. जिस तरह एक व्यक्ति अपना जन्मदिन मनाता है, ठीक उसी तरह शिवा नाम के इस तोते का जन्मदिन मनाया गया. उसके एक साल पूरे होने की खुशी में बड़ा सा केक तोते के द्वारा काटा गया और फिर परिवार के सदस्यों और तोते ने केक का मजा लिया.
एक साल का हुआ शिवा तोता तो धूमधाम से मना जन्मदिन
मगध विश्वविद्यालय के एक पदाधिकारी के परिवार द्वारा इस तरह से अनोखे अंदाज में अपने तोते शिवा का जन्मदिन मनाया गया. शिवा के एक साल पूरे हुए थे. खुशी में उसका जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से कुछ ऐसे अंदाज में मनाया कि वह यादगार बना. पहले जन्मदिन पर शिवा तोते का स्वागत इस परिवार के द्वारा हैप्पी बर्थ डे कहकर किया गया. इस तरह के स्वागत के बाद उसके जन्मदिन को मनाने की तैयारियां शुरू की गई. इसके लिए बड़ा सा अच्छा केक बाजार से मंगाए गए. केक पूरे सेट के साथ था. प्लास्टिक की चाकू, बैलून एवं सजावट के अन्य सामान भी लाए गए थे. पूरी तरह से सजाकर केक को टेबल पर रखा गया. इसके बाद एक साल के हुए शिवा तोते ने पिंजरे से बाहर आकर अनोखे अंदाज में केक को काटा. इस दौरान परिवार के लोग हैप्पी बर्थडे टू शिवा कह रहे थे. खुशी में चहकता शिवा तोता भी हैप्पी बर्थ डे कहता सुना जा रहा है. पूरा जन्मदिन समारोह धूमधाम से मना.
हैप्पी बर्थडे खुद भी बोल रहा तोता
हैप्पी बर्थडे कहे जाने पर तोता शिवा केक काटता दिख रहा है. प्लास्टिक की चाकू से हिला कर वह केक रहा है. इसके बाद उक्त परिवार के लोग और शिवा तोता अपने चोंच से केक का लुत्फ उठाता दिख रहा है. इस तरह के सुंदर से और अनोखे वीडियो को कैमरे में लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. पोस्ट करने वाले मगध विश्वविद्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी डॉ अमरनाथ पाठक हैं, जिन्होंने लिखा है, 'शिवा आज एक वर्ष का हो गया, हैप्पी बर्थ डे टू यू शिवा'. वहीं, पोस्ट किए गए कुछ तस्वीरों में परिवार की महिला सदस्य भी शिवा तोते के साथ खुशी बांट रही है.
पोस्ट किया गया वीडियो हो रहा वायरल
अनोखे अंदाज में पोस्ट किए गए इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह काफी वायरल भी हो रहा है. फिलहाल अनोखे अंदाज में मिट्ठू तोते यानी एक साल के हुए शिवा का जन्मदिन न सिर्फ चर्चित हो रहा है, बल्कि यह यादगार अंदाज में भी मनाया गया है.
गया से मनोज की रिपोर्ट