समोसा का पैसा मांगने पर बदमाशों ने दुकानदार की बेरहमी से की पिटाई, 55 हजार रुपए और सोने की चेन छीनकर हुए फरार

समोसा का पैसा मांगने पर बदमाशों ने दुकानदार की बेरहमी से की

HAJIPUR : छह की संख्या में समोसा खाकर भाग रहे बदमाशों से रुपया मांगने पर बदमाशों ने दुकानदार और स्टाप को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। इसके साथ ही बदमाश पिस्टल के बल पूर्वक दुकानदार का करीब 55 हजार नगद रूपए और दुकानदार का गले की सोने की चेन लूटकर फरार हो गया है। इस संबंध में दुकानदार ने बिदुपुर थाना में एक नामजद समेत छः लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। वही घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के गदनीयां चौक स्थित बाबा स्वीट्स की है। जहां पांच बदमाश पहुंचे और समोसा खाकर जाने लगा जब दूकान का स्टाप अजय कुमार ने रुपया मांगा तो उसके साथ सभी ने गाली गलौज करने लगा जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा। जब स्टाफ को बचाने आए दुकान मालिक राजेंद्र राय तो  उसके साथ भी मारपीट करने लगा इसी बिच एक बदमाश ने पिस्टल दुकानदार पर तान दिया और दुकानदारी का करीब 55 हजार रुपए लूट लिया और दुकानदार का गले की सोने की चैन लूटकर भागने में कामयाब हो गए। 

इधर खून से लथपथ स्टाप और दुकानदार को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए बिदूपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने अजय कुमार साह की स्थिति को नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया है। और पुलिस FIR दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। इधर सभी आरोपी फरार है। 

Nsmch

इस संबंध में पूछे जाने पर बिदुपुर थाना अध्यक्ष अरूण कुमार ने कहा कि दुकानदार के साथ मारपीट और लुट पात करने का प्राथमिकी दर्ज हुआ है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

REPORT - RISHAV KUMAR