हुजूर...कहां है आपका सुशासन ? बीती रात पत्रकार मारे गए...कारोबारी मारे गए...दूसरे लोग मारे जा रहे, फिर भी कहेंगे मंगलराज है....

हुजूर...कहां है आपका सुशासन ? बीती रात पत्रकार मारे गए...कार

PATNA: बिहार क्राइम से कराह रहा है. अपराधी जहां,जब, जिस समय, जिसकी हत्या करना चाह रहे, कर दे रहे. पुलिस हाथ मलते रह जा रही. हालात ऐसे हैं कि आम लोग भय में जीने को मजबूर हैं. जंगलराज-जंगलराज चिल्लाने वाले भाजपा-जेडीयू के नेता अब भी सुशासन राज का राग अलाप रहे. हकीकत यही है कि बिहार में सुशासन बाबू का इकबाल खत्म हो गया है. चहुंओर सिर्फ क्राइम और करप्शन है. बीती रात अपराधियों ने पत्रकार की हत्या कर दी. ट्रेन में गोलियां बरसाकर कारोबारी की हत्या कर दी. कई अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया. बिहार के दूसरे जिलों की बात छोड़ दीजिए, राजधानी पटना में जिस तरह से अपराध का ग्राफ बढ़ा है, उससे लोगों में बेचैनी बढ़ी है. सरकार से भरोसा उठते जा रहा है.  

पत्रकार की हत्या से सनसनी   

मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. देर रात पत्रकारिता पेशे से जुड़े एक युवक की चाकू से गोद कर निर्मम  हत्या कर दी गई.घटना मनियारी थाना क्षेत्र के माडीपुर गांव का है.मृतक शिव शंकर झा पत्रकारिता पेशे से जुड़े हुए थे. जिनकी अपराधियों ने देर रात गला रेतकर हत्या कर दी है.घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मौके पर पहुंची मनियारी थाना की पुलिस मृतक युवक शिव शंकर झा की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है मनियारी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर गांव निवासी युवक शिव शंकर झा अपने बाइक से घर जा रहे थे, तभी गांव के ही शिव मंदिर के समीप अज्ञात अपराधियों ने बाइक रोककर युवक शिव शंकर झा को चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दिया. 

चलती ट्रेन में गोली मार कर हत्या 

दूसरी बड़ी घटना पटना जिले की है. बीती रात अपराधियों ने चलती ट्रेन में नीमा हॉल्ट के पास के पास कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना के मुताबिक प्रकाश सिंह पटना से इलाज करा कर मंगलवार की रात घर लौट रहे थे.तभी दो अपराधियों ने जमीन व्यवसाई प्रकाश सिंह की गोली मार हत्या कर दी. प्रकाश  पर पहले भी जानलेवा हो चुका था. इस बाबत उन्होंने पहले ही पुलिस को सूचना दी थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ध्यान दी होती तो ये घटना नहीं घटती. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.चलती ट्रेन में कारोबारी की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. प्रकाश सिंह  मसौढ़ी के रहने वाले थे और वे जमीन के  कारोबार से जुड़े थे.

तेजस्वी यादव लगातार सरकार को घेर रहे

बिहार में अपराध की घटनाओं में हुई वृद्धि के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमलावर हैं. हर दिन वे क्राइम का डेटा जारी कर नीतीश सरकार को घेरते हैं. मंगलवार को ही तेजस्वी यादव ने क्राइम का आंकड़ा जारी कर प्रधानमंत्री से जवाब मांगा था. लिखा था....आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी,आपके पावन मुखारविंद से बिहार में दिन दुगुनी रात चौगुनी वृद्धि कर रहे रिकॉर्डतोड़ अपराध पर दो शब्द निंदा की अपेक्षा है। वैसे भी सभी न्यायप्रिय एवं विवेकशील बिहारी कहते है कि आपको चुनाव के वक्त ही जंगलराज के जंगली सपने (𝐖𝐢𝐥𝐝 𝐃𝐫𝐞𝐚𝐦𝐬) आते है। आपकी जानकारी और संज्ञान के लिए 𝟐-𝟑 दिन की आपराधिक घटनाओं की दर्दनाक अल्प सूची सांझा कर रहा हूँ।

𝟏. शेखपुरा में डबल इंजन सरकार में डबल पावर से लैस अपराधियों ने 𝟖 साल की बच्ची की घर में घुस गोली मारकर हत्या की।
𝟐. कैमूर में अपराधियों ने युवक की हत्या की।
𝟑. अपराधियों ने तांडव मचा सिविल कोर्ट के स्टाफ की गोली मारकर हत्या की।
𝟒. मधेपुरा में बेलगाम अपराधियों ने ईंट और पत्थरों से सिर और  चेहरे को कूच-कूच कर एक युवक की निर्मम हत्या की!
𝟓. अररिया में 𝟓𝟓 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर अपराधियों ने शव फेंका! 
𝟔. बेतिया में अपराधियों ने पत्रकार पर चाकू से जानलेवा हमला किया।
𝟕. सीतामढ़ी में सत्ता संरक्षित लुटेरों ने 𝐂𝐒𝐏 संचालक से सरेआम 𝟖 लाख रुपए लूटे। पुलिस मुकदर्शक। 𝐍𝐃𝐀 के स्थानीय सांसद जातीय बदला लेने में वयस्त और मस्त!
𝟖. नालंदा में भगवा गमछाधारी ने स्कूल में घुस स्कूल हेडमास्टर को गोली मारी।
𝟗. सिवान में 𝐀𝐃𝐉 वन के कर्मचारी की गोली मार हत्या।
𝟏𝟎. नवादा में 𝟑 महिलाओं की संदिग्ध हालात में मौत।
𝟏𝟏. समस्तीपुर में सरकारी अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की। 𝟐 लोग घायल।
𝟏𝟐. मोतिहारी जिला अंतर्गत थाने के हाजत में युवक की संदेहास्पद मौत।
𝟏𝟑. छेड़खानी का विरोध करने पर अपराधियों ने चलाई गोली, गोलीबारी में एक की मौत।
𝟏𝟒. भोजपुर में गोलियाँ चली, एक की मौत।
𝟏𝟓. नालंदा में सरकारी अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या की।