बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Jharkhand CM के निर्देश पर पुलिस का यू-टर्न, वासेपुर के 3000 लोगों पर नहीं चलेगा राजद्रोह; हेमंत का ट्वीट-कानून डराने के लिए नहीं

Jharkhand CM के निर्देश पर पुलिस का यू-टर्न, वासेपुर के 3000 लोगों पर नहीं चलेगा राजद्रोह; हेमंत का ट्वीट-कानून डराने के लिए नहीं

Ranchi : सीएए के विरोध में प्रशासन की अनुमति के बगैर वासेपुर से जुलूस निकालने वालों पर राजद्रोह की धारा 124 (ए) के तहत मुकदमा नहीं चलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद धनबाद पुलिस ने यू-टर्न लिया है. वासेपुर के 3 हजार लोगों पर से राज-द्रोह की धारा को हटाने का फैसला लिया है. अब धनबाद पुलिस एक-दो दिन में केस से इस धारा को हटाने के लिए न्यायालय में शुद्धि पत्र देगी.

घोषणा करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता से कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद की अपील की.हेमंत सोरेन सरकार ने इसे वापस लेने का ऐलान किया है. सोरेन ने अपने एक ट्वीट में कहा,'क़ानून जनता को डराने एवं उनकी आवाज़ दबाने के लिए नहीं बल्कि आम जन-मानस में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने को होता है. 

हेमंत सोरेन ने कहा था 

सरकार में क़ानून जनता की आवाज़ को बुलंद करने का कार्य करेगी. धनबाद में 3000 लोगों पर लगाए गए राजद्रोह की धारा को अविलंब निरस्त करने के साथ साथ दोषी अधिकारी के ख़िलाफ़ समुचित करवाई की अनुशंसा कर दी गयी है. साथ ही मैं झारखंड के सभी भाइयों/बहनों से अपील करना चाहूँगा की राज्य आपका है, यहाँ के क़ानून व्यस्था का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है.'

क्या था पूरा मामला 

बीते मंगलवार 7 जनवरी, 2019 को धनबाद के अल्पसंख्यक बहुल वासेपुर से हजारों लोगों ने बगैर अनुमति के CCA और NRC के विरोध में जुलूस निकाला था. लोग वासेपुर से जुलूस निकाल धनबाद शहर में प्रवेश कर गए थे. जुलूस में शामिल लोग केंद्र सरकार के खिलाफ काफी आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे थे. जुलूस में शामिल लोग हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे जिस पर काफी आपत्तिजनक बातें लिखी थीं. 

कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News