बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अद्भुत : पावापुरी महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बनी मधुरेन्द्र की भगवान महावीर पर बनाई गयी कलाकृति

अद्भुत : पावापुरी महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बनी मधुरेन्द्र की भगवान महावीर पर बनाई गयी कलाकृति

NALANDA : भगवान महावीर की निर्वाणस्थली नालंदा में बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से आज से दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का आयोजन भगवान महावीर के 2545 वें निर्वाण दिवस के अवसर पर किया गया है. इस मौके पर विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र अपनी कला का अद्भुत नमूना पेश किया. उनकी कलाकृति देखकर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण  कुमार अभिभूत हो गए. सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने बालू पर भगवान महावीर का विशाल आकृति उकेर कर अपनी बेहतरीन कला से जल, जीवन और हरियाली पर आधारित कलाकृति के जरिए लोगों से ग्रीन एंड क्लीन दीपावली मनाने का संदेश दिया हैं. यह कलाकृति महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 

इसे भी पढ़े : पुलिस ने मनरेगा भवन में की छापेमारी, भारी मात्रा में शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार

बताते चलें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र द्वारा बालू पर उकेरी गयी कलाकृति विश्व के धरोहर में प्रसिद्ध नालंदा के पावापुरी में स्थित भगवान महावीर पर आधारित हैं. यह कलाकृति लोगों को हरियाली का संदेश दे रहीं हैं. जिसे देश-विदेश तथा कई प्रदेशों से आये हुए जैन सैलानी  अपने कैमरे व सेलफोन में कैद करने में मग्न हैं. गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने सार्क देश नेपाल के विश्व प्रसिद्ध गढ़ी माई मेला, अंतराष्ट्रीय रेत कला उत्सव ओड़िसा, विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला, बिहार के राजगीर महोत्सव, बौध महोत्सव गया, थावे महोत्सव, मंदार महोत्सव बांका, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, सहित देश विदेशों में सैकड़ों सरकारी आयोजनों में अपनी कला का प्रदर्शन कर कर बिहार का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया हैं. 

इसे भी पढ़े : दर्जनों लूटकांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो पिस्टल और कारतूस बरामद

सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र हमेशा देश विदेशों में हुए प्रकृति घटनाएं तथा ज्वलंत विषयों पर तुरंत अपनी विशेष कलाकृति प्रस्तुत कर समाज को नया संदेश देते हैं. इनके झोली में वैश्विक शान्ति सम्मान, राष्ट्रपति सम्मान, बिहार रत्न, चम्पारण गौरव, यूथ आईकॉन, आम्रपाली सम्मान, वैशाली गणराज्य, मगध रत्न, शाहिद सम्मान सहित सैकड़ों एवार्ड आ चुके हैं. 

इस मौके सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक डॉ जितेंद्र कुमार, चन्द्रसेन प्रसाद, रवि ज्योति कुमार, विधान पार्षद हीरा प्रसाद बिंद, अरुण जैन, जगदीश जैन समेत आम लोगों ने भी मधुरेन्द्र की कलाकृति की प्रशंसा की. 

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Suggested News