पटना हाइकोर्ट में छुट्टी के बाद आज से कामकाज शुरू, जस्टिस एन पाण्डेय के निधन पर शोकसभा का आयोजन,श्रद्धांजलि के बाद अदालती कामकाज हो जाएगा स्थगित

पटना हाइकोर्ट में छुट्टी के बाद आज से कामकाज शुरू, जस्टिस एन

पटना : पटना हाइकोर्ट आज यानी 27 मार्च,2024 से होली पर्व के अवकाश के बाद खुल रहा है. आज से पटना हाइकोर्ट में सामान्य अदालती कामकाज प्रारम्भ हो जायेगा.

वहीं पटना हाइकोर्ट के  पूर्व जज जस्टिस एन पाण्डेय के निधन पर एक शोकसभा आयोजित की गयी है. ये शोकसभा पटना हाइकोर्ट के शताब्दी भवन के लॉबी में  दोपहर सवा एक होगा. 

शोकसभा में  जस्टिस पाण्डेय को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अदालती कामकाज स्थगित हो जायेगा.

Nsmch


Editor's Picks